News : पश्चिम बंगाल आर जी कर रेप और मर्डर केस में आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज कोलकाता पुलिस के 11 कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दें, पिछले साल 9 अगस्त 2024 को आर जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसका मर्डर कर दिया गया, जिसके बाद पूरे शहर में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों और स्थानीय नागरिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया गया था. इसी सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए 11 पुलिसकर्मियों को बुलाया है.
सूत्रों से पता चला है घटना के दिन अस्पताल परिसर के अंदर ताला पुलिस चौकी में ड्यूटी पर मौजूद कुछ सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों को आज सोमवार और कल मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने पीड़िता के शव के पास मिले ब्लूटूथ इयरफोन के जरिए सिविक वालंटियर संजय रॉय की पहचान की. सीसीटीवी फुटेज में उसे अपने गले में डिवाइस लटकाए सेमिनार हॉल में घुसते हुए देखा गया था. 20 जनवरी को कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने सिविक वालंटियर संजय रॉय को अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं, शहर की एक कोर्ट एक संबंधित मामले की सुनवाई कर रही है जिसमें आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल सदीप घोष और पूर्व स्थानीय ताला ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
सीबीआई ने पहले भी कोलकाता पुलिस के कई कर्मियों से पूछताछ की है, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं जो हाई कोर्ट द्वारा केंद्रीय एजेंसी को मामला सौंपे जाने से पहले अपराध की जांच करने वाली एसआईटी का हिस्सा थे. इनमें से कई पुलिस अधिकारियों ने हाल ही में समाप्त हुए मुकदमे में अदालत में गवाही दी थी.
Also Read : UP News : होली बाद टीम योगी में बड़ा फेरबदल, शामिल हो सकते हैं कई नए चेहरे | Nation One