NEWS : आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज, Air India को उड़ाने की दी थी धमकी | Nation One
NEWS : प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज हो गई है। पन्नू ने एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी दी थी। 2019 ने एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के आरोप में पन्नू पर मामला दर्ज किया है।
पन्नू ने चार नवंबर को एक वीडियो जारी किया था। उसने वीडियो में 19 नवंबर को एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि सिख 19 नवंबर को एयर इंडिया में यात्रा न करें। वह यहीं तक नहीं रुका था।
उसने कहा था कि वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी हमला करेगा। उसकी धमकी के बाद एअर इंडिया की जहां-जहां उड़ानें थी उन देशों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। कनाडा की तरफ से कहा गया था कि वह इस मामले में जांच करेगी।
NEWS : एनआईए ने किया मामला दर्ज
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पन्नू पंजाब में दोबारा खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ाना चाहता है। ऐसे में धमकी देकर इसकी साजिश रच रहा है। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पन्नू के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने, समाज को भड़काने, समाज में भय का वातावरण पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है।
Uttarkashi : केदारनाथ आपदा में भी संकटमोचन बना था हरक्यूलिस विमान, अब फिर बना ‘मददगार’ | Nation One