NEWS : BSF ने मार गिराए दो पाकिस्तानी ड्रोन, 500 ग्राम हेरोइन बरामद | Nation One

NEWS : बार्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम किया है।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 14-15 नवंबर की मध्यरात्रि में तरनतारन जिले के मियांवाली गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया और खेत से 2 बैटरियों के साथ टूटी हालत में ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, चीन में निर्मित) है।

NEWS : ड्रोन के साथ हेरोइन बरामद

इसके साथ ही बुधवार सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन को एक खेत से बरामद किया है। बीएसएफ ने आज सुबह लगभग 8 बजे सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास खेती के खेत में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं।

इसके अलावा, क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे हेरोइन (कुल वजन – 500 ग्राम) जैसे मादक पदार्थों के 1 पैकेट के साथ 1 ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।

Also Read : NEWS : 40 हजार संविदा शिक्षकों की नौकरी पक्की, सरकार ने लिया फैसला | Nation One

NEWS : वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम | Nation One

Corona Update : देश में बीते दिन मिले 19,673 नए मरीज, सक्रिय मामलों में भी हुआ इजाफा | Nation One

NEWS : वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम | Nation One