NEWS : पंजाब में BSF के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी, खेत से बरामद की हेरोइन | Nation One
NEWS : पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आता है। वह भारत में नशीले पदार्थों की खेप भेजने का प्रयास करता ही रहता है, कभी वह इस हरकत को ड्रोन के जरिए अंजाम देता है तो कभी घुसपैठियों के जरिए।
इस बार भी ऐसा ही प्रयास किया गया। जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इस कड़ी में फाजिल्का के महरखेवा मानसा गांव में बीएसएफ के जवानों ने साढ़े चार किलो हेरोइन बरामद की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के हवाले से बताया कि 12-13 अप्रैल की रात भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन को देखा और उसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस पर गोलीबारी कर मार गिराया। फायरिंग के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
NEWS : 4.560 किलोग्राम हेरोइन बरामद
इस दौरान महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, कहीं कोई और वस्तु इस ड्रोन के माध्यम से ना भेजी गई हो।
इससे पहले पिछले माह भी पंजाब के अमृतसर जिले में तूर गांव के पास एक ड्रोन से हेरोइन को गिराया गया था। हालांकि, इस हेरोइन को बीएसएफ के जवानों ने जब्त कर लिया था। साथ ही उन्होंने इसके बारे में बताया था कि अमृतसर जिले के तूर गांव के पास से 6.275 किलो हेरोइन जब्त कर ली गई है।
हेरोइन को ड्रोन की मदद से वहां पर गिराया गया था, लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ गई और उसे जब्त कर लिया। इसके अलावा इलाके से एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरबाइक भी बीएसएफ के जवानों ने जब्त की है।
वहीं एक और मामला पंजाब के फाजिल्का में देखने को मिला था। यहां पर बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन मिला था। इस दौरान एसएसपी फाजिल्का कौर ने बताया कि यह ड्रोन किसी खराबी के कारण जमीन पर आ गिरा है। हालांकि इस ड्रोन से कोई भी हेरोइन की खेप बरामद नहीं की गई है।
Also Read : NEWS : मनीष कश्यप के सपोर्ट में आए Sonu Sood, यूट्यूबर को लेकर किया यह बड़ा दावा | Nation One