NEWS : मस्जिद में घुसे हथियारबंद 15 बदमाश, नमाज अदा कर रहे लोगों पर किया हमला | Nation One
NEWS : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक मस्जिद में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और नमाज अदा कर रहे लोगों से मारपीट कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने 19 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में जांच के लिए कमिश्नर बी सतीश बालन पहुंचे हैं। उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, सांदल कलां गांव में मुस्लिम समुदाय रिहायस के साथ एक मकान को कई वर्षों से मस्जिद की तरह प्रयोग करके नमाज अदा कर रहे हैं। वहीं रविवार रात करीब 9:00 बजे नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर करीब 20 हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया।
हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर 8/10 घायलों को सरकारी अस्पताल सोनीपत भिजवाया। वहीं हमला करने वाले कुछ युवकों की तस्वीरें भी सामने आई है, इसमें युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर गांव की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
NEWS : नमाज पढ़ने का विरोध करके हमला
वहीं मस्जिद में इमाम मोहम्मद कौशर ने बताया कि मुस्लिम समाज के करीब 10/12 व्यक्ति मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ रहे थे तभी गांव के युवक घुस आए और नमाज पढ़ने का विरोध करके उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान उन्होंने बच्चों को भी नहीं छोड़ा। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
वहीं गांव सांदल कलां में मस्जिद में नमाज अदा करने मामले में जांच के लिए कमिश्नर बी सतीश बालन पहुंचे है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कमिश्नर बी सतीश बालन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व रात को मस्जिद में घुसकर नमाज पढ़ने वाले लोगों पर हमला किया है।
7 से आठ लोगों को इंजरी हुई है। पुलिस ने 16 युवकों को राउंडअप किया है, पूछताछ की जा रही है। धर्म मामले में बिना बात को लेकर कहीं भी धर्म स्थल पर घुसकर इस प्रकार की घटना होगी तो सख्त कार्रवाई होगी।
Also Read : NEWS : ‘आदिपुरुष’ पर लगा चोरी का आरोप, प्रभास वाले लुक को कॉपी करने का दावा | Nation One