News : ONGC चौक के पास फिर हादसा, बेकाबू हुई कार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकराई, 5 घायल | Nation One
Updated: 12 February 2025Author: Nation One NewsViews: 104
News : देहरादून के ओएनजीसी चौक से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बता दें ये हादसा ठीक उसी जगह हुआ है जहां पर 11 नवंबर 2024 को इनोवा कार हादसा हुआ था. उस हादसे में छह युवाओं की दर्दनाक मौत हुई थी. कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर 2024 की रात को दिल दहला देने वाले इनोवा-कैंटर हादसे के बाद ठीक उसी जगह एक और सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार शाम कैंट की ओर से आ रही एक कार कैंट थाने से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया है. वहीं, बुलेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार युवा घायल बताये जा रहे हैं. इसके अलावा बुलेट सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
News : हादसे में पांच लोग घायल
जानकारी के अनुसार कार में सवार नीरज बोरा निवासी आइटीबीपी सीमा द्वार, परी निवासी विजय पार्क,अन्यया और लतिका निवासी विजय पार्क कैंट की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान कोतवाली कैंट से कुछ दूरी पर चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा. जिससे कार डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में पहुंच गई और पेड़ से टकरा गई. वहीं दूसरी ओर से आ रहे बुलेट सवार हरीश चमोली निवासी अनार वाला जोड़ी गांव भी कार से टकरा गया. जिससे वह बुरी तरग से घायल हो गया. कार में सवार चारों युवक-युवतियां को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार का टायर फट गया. जबकि बोलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि चालक के अनुसार वर कि गति अचना बढ़ गई. क्योंकि उसने ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलेटर दबा दिया था. कार की गति बढ़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई. पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परिक्षण कराया है.
Also Read : ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, चार की मौत, तीन गंभीर घायल, 3 किमी तक इलाका खाली करवाया