
News : एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से मिलाया हाथ, पढ़ें | Nation One
News : मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से हाथ मिला लिया है। बीते दिन एयरटेल ने इसकी जानकारी दी है। एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दोनों कंपनियों ने मिलकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेसेस मिलकर शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में स्टारलिंक सर्विस उपलब्ध करवाएंगे। इस खबर के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनिया का सबसे बड़े सैटेलाइट नेटवर्क है, जो हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जाना जाता है। स्टारलिंक के अंतरिक्ष में 7,000 से ज्यादा सैटेलाइट हैं, जिसके कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क बन चुका है। स्टारलिंक इंटरनेट की मदद से स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेनिंग और वीडियो कॉल करना काफी आसान हो सकता है।
स्टारलिंक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी एक किट देती है। इसमें राउटर से लेकर पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड शामिल है। इसके लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाएगा और iOS या एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग तक में मदद करेगा। स्पेस में मौजूद स्टारलिंक की सैटेलाइट बेहद कम समय में इंटरनेट धरती तक पहुंचाएगी और लोग हाई स्पीड डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे।
Also Read : News : सचिवालय कर्मचारी पर आया देवता, मचा हड़कंप, कहा संकट आने वाला है | Nation One