NEWS : एक्ट्रेस ने पति खिलाफ दर्ज कराया FIR, 15 महीने के बच्चे को पीटने का आरोप | Nation One
NEWS : टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका ने अपने पति अमन मिश्रा पर अपने 15 महीने के बच्चे फर्श पर उठाकर पटकने का आरोप लगाते हुए मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। चंद्रिका द्वारा उपलब्ध कराये गए सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने अमन मिश्रा के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
‘सावधान इंडिया’,‘अदालत’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘क्राइम अलर्ट’ और ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी चंद्रिका साहा के मुताबिक उसके पति बच्चे से खुश नहीं हैं और हमेशा उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं। उनके पति ने उनपर गर्भपात का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने पति की मर्जी के खिलाफ बच्चे को जन्म दिया।
इसलिए वो बच्चे से खुश नहीं रहते। रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई को चंद्रिका जब खाना बना रही थी तब उन्होंने अपने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद उन्होंने पति से बच्चे की देखभाल करने के लिए कहा। लेकिन वो बेटे को अपने बेडरूम में ले गए और थोड़ी देर बाद चंद्रिका ने अपने बेटे को बहुत जोर से रोते हुए सुना।
NEWS : पति ने अपने बेटे को फर्श पर 3 बार पटका
चंद्रिका साहा जब बेडरूम में गई तो देखा कि उनके बेटे को कुछ चोटें लगी हैं। इसके बाद वह अपने बेटे को अस्पताल ले गई। जब चंद्रिका अस्पताल से लौटी, तो उसने सीसीटीवी फुटेज की देखा तो पाया कि उसके पति ने अपने बेटे को फर्श पर 3 बार पटका था। एक्ट्रेस ने अब स्थानीय पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है।
बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई प्रमोद तावड़े ने बताया कि, ‘टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा द्वारा दायर कराई गई शिकायत के आधार पर हमने अमन मिश्रा के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत बच्चे पर हमला करने का मामला दर्ज किया है। हमने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, मामले की जांच जारी है।
Also Read : NEWS : इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार, समर्थकों ने किया हंगामा | Nation One