NEWS : ISIS के संदिग्ध 5 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे कर्नाटक में ब्लास्ट की साजिश | Nation One
NEWS : कर्नाटक में आईएसआईएस के टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। प्रदेश की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय खुफिया विभाग के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक में ये गिरफ्तारियां की हैं।
उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। इनकी पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है।
NEWS : बेंगलुरु में धमाके की योजना
पुलिस को आशंका है कि इन संदिग्ध आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी। पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे।
अधिकारियों का मानना है कि इन्हें सीमा पार से हथियार सप्लाय हुए हैं। ये हथियार राजस्थान या गुजरात सीमा से इन तक पहुंचे हैं।
NEWS : 7 पिस्टल, 4 वॉकी-टॉकी सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद
सीसीबी के अनुसार, पकड़े गए इन संदिग्धों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 पिस्टल, गोला-बारूद सहित अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त की है।
मोबाइल फोन समेत उनका सामान जब्त कर लिया गया है। फिलहाल सीसीबी सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
Also Read : NEWS : सीमा की तरह जूली-अजय की प्रेम कहानी, लेकिन खतरे में है अजय की जान | Nation One