
NEWS : तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, 30 लोग अस्पताल में भर्ती | Nation One
NEWS : तमिलनाडु में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले में मरक्कानम में जहरीली शराब ने तीन लोगों जान ले ली है।
इसके सेवन करने से 30 अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके के बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें कुछेक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे की जांच चल रही है।
बता दें कि राज्य में मई महीने से लेकर अब तक जहरीली शराब से हुई यह दूसरी घटना है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
NEWS : आंखों की रोशनी जाने की आशंका
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जहरीली शराब पीने से तीन लोगों मौत हो गई।
वहीं 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें ई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कई की आंखों की रोशनी जाने की आशंका है।
NEWS : सीवेज टैंक की सफाई के दौरान हादसा, तीन की मौत
कुड्डालोर जिले के श्री मशनम के पास सीवेज टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से घर के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कनूर मंजलाई कुड्डालोर जिले में श्री मशनम के पास एक गांव है। कृष्णमूर्ति इसी गांव में रहते हैं। कल कृष्णमूर्ति के घर पर सीवेज टैंक की सफाई का काम किया गया था। बालचंद्रन के साथ शक्तिवेल और राजमिस्त्री भी उनके साथ काम कर रहे थे।
Also Read : UP News : अतीक के मोहल्ले में नहीं खिला ‘कमल’, वार्ड चुनाव हार गई BJP | Nation One