NEWS : ‘सिविल सर्विसेज’ परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस एग्जाम को दिन रात मेहनत कर पास करने वाले छात्र ही आईएएस बन पाते हैं। ऐसे में ये एक ऐसा पेशा है, जिसकी लोग काफी इज्जत भी करते हैं। मगर इसी इज्जत को एक शख्स ने फर्जी तरीके से पाया, जब वो लोगों से अपनी पहचान छिपाकर ऐसे-ऐसे कारनामे करने लगा, जिनका खुलासा होने पर सबके होश उड़ गए।
ये शख्स है हापुड़ का, जो 10वीं फेल है और आईएएस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने में लगा हुआ था। अभी तक कई लोगों को ये शख्स अपना शिकार बना चुका है। जब लोगों को पता चला कि वो उसकी ठगी का शिकार हो रहे हैं तो उन्होंने प्लानिंग कर आरोपी को पुलिस के हवाले करवाया।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी 10वीं फेल है और फर्जी आईएएस अधिकारी बना हुआ है। आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। उसने लोगों से आईफोन्स और कैश की ठगी की थी, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद बरामद किया।
NEWS : नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी दी कि इस बात की जानकारी बाबूगढ़ निवासी अनिल ने दी थी। उसने बताया कि इनकम टैक्स विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक शख्स ने आईएएस अधिकारी बनकर उससे 1 लाख 45 हजार रुपये ठगे।
पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो काफी सारी बातें निकलकर सामने आईं। पता चला कि एक शख्स फर्जी IAS अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट कर रहा है। वो जगह जगह कीर्तन में जाता है और फिर वहां लोगों से नौकरी के झूठे वायदे कर उन्हें अपने जाल में फंसाता है।
एसपी ने आगे बताया कि ये शख्स इंस्टाग्राम पर कुछ आईएएस अधिकारियों की रील्स और फोटो अपलोड कर उन्हें अपने स्टेटस पर लगाता था। जिससे लोगों को इस बात पर यकीन हो कि वो एक आईएएस अधिकारी है। जब पीड़ित अनिल ने उनसे पैसे मांगे तो वो बचने लगा और फिर चीजों से भागने लगा। इसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read : NEWS : Hema Malini के खिलाफ रणदीप सुरजेवाला के बयान पर मचा बवाल, पढ़ें | Nation One