दक्षिण कोरिया के वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग की घोषणा की है। बता दें कि ये पबजी का नया वर्जन है। क्राफ्टन द्वारा डेवलप यह मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आउटफिट्स और फीचर्स जैसे इन-गेम इवेंट्स के साथ रिलीज होगा। यह गेम मोबाइल डिवाइसेस पर फ्री-टू-प्ले एक्सपीरियंस देगा।
बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक जंग के जैसा अनुभव देता है। इसके लॉन्च होने के पहले इसके प्री-रजिस्ट्रेशन का समय उपलब्ध रहेगा।
यह गेम केवल भारत में खेलने के लिए उपलब्ध होगा। एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम बनाने के लिए क्राफ्टन कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगा और नियमित रूप से इन-गेम कंटेंट लाएगा।
डेटा सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता
प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हुए क्राफ्टन हर स्टेज में डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ काम करेगा।
इससे सुनिश्चित होगा कि प्राइवेसी के अधिकारों का सम्मान हो और डेटा का पूरा कलेक्शन और स्टोरेज भारत में प्लेयर्स के लिए लागू सभी कानूनों का पालन करते हुए किया जाएगा।
फौजी को मिलेगी टक्कर
बता दें कि इस वेटल गेम से देसी वेटल गेम फौजी को सीधी टक्कर मिलेगी। FAU-G मोबाइल के लिए एक फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम है। गेम को बेंगलुरु की कंपनी nCore गेम्स ने बनाया है।
पबजी बैन होने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने मेड-इन-इंडिया FAU-G गेम लॉन्च करने की घोषणा की थी। FAU-G को “आत्मनिर्भर भारत” मुहीम के तहत तैयार किया गया है। गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।
पहले से ज्यादा मजेदार
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का गेमिंग एक्सपीरियंस पबजी मोबाइल से भी ज्यादा मजेदार ओर रोमांचक होगा। क्रॉफ्टन ने बताया है कि यह भी एक फ्री-टू-प्ले गेम होगा जिसमें पहले वाले पबजी की ही तरह टूर्नामेंट्स और लीग्स आयोजित होते रहेंगे।
वहीं गेम में प्लेयर स्कीन और आउटफिट भी पहले जैसी ही देखने को मिल सकती है। गेम के टीज़र ने भी हिंट दे दिया है कि इसका स्वाद पहले वाले पबजी जैसा ही होगा लेकिन मसाला थोड़ा ज्यादा चटपटा रखा जाएगा।
कब से कर पाएंगे डाउनलोड
टीज़र जारी करते हुए कंपनी ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को देश में पेश तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने अभी इस गेम की डाउनलोड डेट से पर्दा नहीं उठाया है।
कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि फोन को डाउनलोड या इंस्टाल के लिए उपलब्ध कराने से पहले कंपनी इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी और इस मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होग।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सिर्फ भारतीय बाजार में ही खेलने के लिए उपलब्ध होगा और हमें उम्मीद है कि इसी महीने या फिर अगले महीने जून तक यह गेम सभी यूजर्स के पास डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।