दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री रोहित शेखर तिवारी की मौत का मामला अब उलझता ही जा रहा है। अब रोहित की मां उज्जवला तिवारी ने रोहित की मौत का बड़ा खुलासा किया है। रोहित की मां ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए रोहित की पत्नी अपूर्वा और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहित की मां ने कहा कि अपूर्वा और उसका परिवार रोहित और मेरे दूसरे बेटे सिद्धार्थ की संपत्त को हड़पना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, दो की मौत, चार घायल, देखिए तस्वीरें..
पुलिस पूछताछ में रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने अपूर्वा के बारे में अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रोहित शेखर मेट्रोमोनियल साइट के जरिये 2017 में पहली बार अपूर्वा से लखनऊ मिले थे। उज्ज्वला ने कहा कि मेरे परिवार के रिश्तेदार राजीव और उनकी पत्नी के संदर्भ में जो शक किया जा रहा है वह गलत है। रोहित की मां ने कहा कि अपूर्वा को राजीव और एक महिला से परेशानी थी। अपूर्वा का परिवार मनी माइडेड है। मैं वक्त आने पर कुछ खुलासा करूंगी। उज्ज्वला ने आरोप लगाया कि मेरे दोनो बेटे रोहित और सिद्धार्थ की प्रॉपर्टी अपूर्वा और उसका परिवार हड़पना चाहते थे। क्योंकि ये घर सुप्रीम कोर्ट से पास है जहां अपूर्वा प्रक्टिस करती है।
यह भी पढ़ें: कोलंबो: चर्च और होटल में हुए 6 बम धमाके, 129 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल
रोहित की मां ने कहा कि अपूर्वा का परिवार पैसे का लालची है। जल्द आपको सब पता चल जाएगा। विवाह के पहले अपूर्वा का बॉय फ्रेंड था। अपूर्वा के पिता गलत बोल रहे है। रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने बताया कि राजीव के बेटे कार्तिक को सिद्धार्थ अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सा देना चाहता था। इस बात से अपूर्वा नाखुश थी। राजीव और उसकी पत्नी ने 40 साल से हमारी सेवा कर रही है। राजीव ने एनडी तिवारी की भी सेवा की है। उज्ज्वला ने कहा कि राजीव मेरे रिशेतदार है और एनडी तिवारी के OSD रहे है। फोन कॉल से वक्त आने पर सब पता चल जाएगा कि किसने किसको फोन किया।