पिछले दो महीने के मुकाबले कोरोना संक्रमण के नए मामले हो रहे दोगुने : WHO | Nation One
विश्व स्वास्थ्य संगठन-WHO ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रति सप्ताह नए मामले पिछले दो महीने के मुकाबले दोगुने हो रहे हैं। यह महामारी के दौर में नया रिकॉर्ड बन रहा है।
WHO के महानिदेशक टेडरोस ए घेबरेयेसस ने कल एक विशेष बैठक में कहा कि संक्रमण और मृत्यु के आंकड़ों में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सबको वैक्सीन समान रूप से मिलना एक चुनौती है।
WHO के आंकड़े दिखाते हैं कि कोविड वैक्सीन की 82 प्रतिशत खुराक उच्च या उच्च मध्यम वर्ग के देशों को दी गई है जबकि निम्न आय वाले देशों को मात्र शून्य दशमलव दो प्रतिशत वैक्सीन मिल पाई है।