Nepal Crash : बीते रविवार को नेपाल के पोखरा में एक विमान हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। घटना के दौरान हादसे से पहले का वीडियो सामने आया, लेकिन आज एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि हवा में ही विमान आग लग गई और विमान दायी ओर झुकता चला गया। ये वीडियो से कुछ सेकेंड पहले का है।
विमान दुर्घटना से कुछ समय पहले के इस वीडियो में देख सकते हैं कि नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान के दाहिने इंजन में आग लगी गई। यह वीडियो दुर्घटना से ठीक पहले शूट किया गया है। जो सेती नदी के तट पर एक जंगली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Nepal Crash : विमान के दाहिने इंजन में आग
विमान के जंगल में गिरते ही कुछ सेकेंड के बाद ही बड़ा धमाका हुआ और आसमान में काला धुंआ झा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस नए वीडियो में विमान के दाहिने इंजन में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल, हरिभूमि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
68 यात्रियों और चालक दल समेत चार सदस्यों के साथ येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को काठमांडू से रवाना हुआ था। जो पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी भी घटना स्थल पर राहत बचाव दल काम कर रहा है। अभी हादसे को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के लिए बता दें कि दुर्घटना के दिन पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लैंडिंग की अनुमति ली थी। लेकिन नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बाद में कहा कि दुर्घटना से ठीक पहले विमान में आग की लपटें देखी गई थीं, जिससे यह संकेत मिलता है कि विमान ने हवा में ही आग पकड़ ली होगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। हादसे के सही कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।