नाली में मिला नवजात का शव
(फाइल फोटो)
शुक्रवार को हल्द्वानी के मंगलपड़ाव टेंपो स्टैंड के पास अचानक एक बैग को देखकर लोग सहम से गए. दरअसल, उस बैग में कुछ सामान या पैसे-जेवरात नहीं थे, बल्कि कुछ और ही था।
जानलेवा ठंड में एक मासूम नवजात बच्चे को एक बैग में बेजान पड़ा देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पास की पुलिस चैकी में दी. नवजात शिशु मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी की मदद से नवजात बच्चे को छोड़ने वालों की कर रही तलाश
वहीं, अब इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से नवजात बच्चे को सड़क पर छोड़ने वालों की तलाश कर रही है. फिलहाल नवजात के शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु के मामले में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, हर कोई व्यक्ति इस घटना को देखने और सुनने के बाद एक बार सहम सा गया है. बस मन में वह यही सोच रहा था कि आखिरकार कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने से पहले उसने एक बार भी नहीं सोचा।
उसकी रूह तक नहीं कांपी कि वह अपने शरीर के हिस्से को काट कर फेंक रही है. कितनी निर्दयी मां होगी जिसने अपने ही शरीर से उपजे एक मासूम शिशु को बैग में रखकर नाली में छोड़ दिया. आखिरकार उस मासूम कि क्या गलती है जो इस दुनिया को देखने से पहले ही दुनिया छोड़ कर चला गया, लेकिन उस मासूम के सवाल का जवाब आखिरकार कौन देगा।