च्युइंगम निगल ली है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं
अगर आप के पेट में च्युइंगम चली गई है तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप जरा राहत की सांस ले सकते हैं। न्यूयॉर्प के लेंगोन मेडिकल सेंटर की गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉक्टर लिजा गांझू के मुताबिक कि जब हम च्युइंगम निगल लेते हैं तो यह भी खाने की तरह पच जाती है लेकिन च्युइंगम की पाचन प्रिया में थोड़ा वव्त जरुर लगता है। हमारे पाचन तंत्र में कई तरह के एसिड और एनजाइम्स होते हैं जो कि च्युइंगम को पचाने में मदद करते हैं। लेकिन खाने की तरह च्युइंगम पूरी तरह जल्दी नहीं पचती है। इस पर की गई रिसर्च में कहा गया है कि च्युइंगम निगलने के बाद यह अन्य किसी भी खाने की तरह बाहर जरूर निकलती है। यह पचने में और शरीर से बाहर निकलने में थोड़ा वव्त लेती है। च्युइंगम पचने का कोई निश्चित समय नहीं होता है क्योंकि हर किसी का पाचन तंत्र अलग होता है। पर इसमें सबसे खास बात है कि समय के साथ पाचन तंत्र इसे पचा देता है। अगर आपने गलती से कभी च्युइंगम को निगल लिया है तो टेंशन करने की अब बिलकुल जरूरत नहीं।