नई सोच, ऊर्जा के साथ रास्ते तलाशने होंगेः शौर्य डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सुपुत्र और इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल ने कहा कि सरकार नियोक्ता नहीं है। हमें ही आत्मनिर्भर बनने की पहल करनी होगी। इसके लिए नई सोच, ऊर्जा के साथ रास्ते तलाशने होंगे।आज शौर्य डोभाल दून यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सात साल में जीडीपी में इजाफा समेत देश की तरक्की के बारे में बताया।
युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने को कहा
इस दौरान युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने को कहा। शौर्य ने दून विश्विद्यालय और ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के बीच संवाद करते हुए युवाओं के सवालों का जवाब दिया। शौर्य ने इंडिया विजन के फायदे विस्तार से बताये। उन्होंने सेफ एंड सिक्योर इंडिया, आत्मनिर्भर कैसे बनें, संपन्न भारत पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
भाजपा की विचारधारा के साथ कर रहे हैं काम
आगामी लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी की तैयारी के बारे में शौर्य डोभाल ने काफी घुमाफिराकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सवाल ये है पहले करना क्या है? वहां तक पहुंचेंगे कैसे? ये दूसरी बात है। उन्होंने कहा वो भाजपा की विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं। पार्टी जो जिम्मेदारी दे रही है उसे कर रहे हैं।