उत्तराखंड दौरे पर आए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की स मौके पर श्री श्री रविशंकर और विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थस्थल और संस्कृति के विकास के संबंध में चर्चा भी की। सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित शीशम झाड़ी आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से शिष्टाचार भेंट की स श्री श्री रविशंकर ने कहा कि ऋषिकेश जैसे तीर्थस्थल और पर्यटन क्षेत्र में और अधिक विकास की जरूरत है।
सरकार को पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र ऋषिकेश के साथ ही उत्तराखंड के अन्य धार्मिक जगहों को विकसित करना चाहिए। इससे लोग यहां पहुंचकर शांति और आध्यात्म प्राप्त कर सकेंगे। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की महत्ता को देखते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड जैसे आध्यात्मिक स्थल के विकास के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार प्रयत्नशील हैं। संस्कृत के उत्थान पर प्रदेश सरकार का जोर है। विधान सभा भवन में संस्कृत भाषा के सूचना पट्ट लगाए गए हैं। इस दौरान आध्यात्म और विकास से जुड़ी अन्य बातें भी हुई। मौके पर भाजपा के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
मंगलौर में दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी सवार पेट्रोल पंप पर तेल डलवाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद बाइक सवार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी 75 वर्षीय जगपाल सेवानिवृत्त शिक्षक थे। मंगलवार को वह स्कूटी लेकर गांव के पास ही हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए थे। स्कूटी में तेल डलवाने के बाद जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया। बावजूद इसके वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।