Paper Leak मामले में घिरे NDA के MLA, ये दोनों होंगे गिरफ्तार | Nation One
Paper Leak : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में जमानिया (गाजीपुर) से सुभासपा के मौजूदा विधायक बेदीराम, ज्ञानपुर (संत रविदास नगर) से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे समेत एक दर्जन आरोपियों के कोर्ट में हाजिर न होने पर विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Paper Leak : बेदीराम समेत 19 आरोपियों के खिलाफ चल रहा मुकदमा
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को आदेश दिया है कि वह 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट का तामिला कराएं। बेदीराम समेत 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
गिरोह बंद अधिनियम के मामले की पैरवी कर रहे विशेष अधिवक्ता लक्ष्मण प्रसाद दीक्षित के अनुसार घटना की रिपोर्ट एसटीएफ के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय एवं उनकी टीम ने 26 फरवरी 2006 को लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई थी।
Paper Leak : एसटीएफ ने प्रश्न पत्र के साथ कई वाहन किए बरामद
एसटीएफ ने विधायक वेदीराम, विधायक विपुल दुबे के अलावा संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, मनोज मौर्य, शैलेश सिंह, रामकृपाल सिंह, भद्रमणि त्रिपाठी, आनंद सिंह, कृष्णकांत, धर्मेंद्र, रमेश चंद्र पटेल, मो. असलम, अवधेश सिंह, सुशील कुमार और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
एसटीएफ ने गिरफ्तारी के समय दावा किया था कि आरोपियों के पास से रेलवे भर्ती ग्रुप डी के 26 फरवरी 2006 की परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र के अलावा कई वाहन बरामद हुए हैं।
Also Read : News : नेताओं को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा BJP छोड़ दो वरना हम दुनिया से उठा देंगे | Nation One