देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक निजी कार्यक्रम के तहत आज शाम ऋषिकेश पहुंचेंगे। वह मुनिकीरेती स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे व गंगा आरती में भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि, अजीत डोभाल के आगमन को लेकर परमार्थ निकेतन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। वह शाम करीब 6:00 बजे परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। वह परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट करेंगे व गंगा आरती में शिरकत करेंगे।
वहीं कोरोना वायरस के कारण करीब सात माह बाद परमार्थ निकेतन में बुधवार से गंगा आरती शुरू हुई है। अभी परमार्थ आश्रम आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है। पूर्व में उनकी पत्नी भी परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शिरकत कर चुकी हैं।