National Herald Case : राहुल गांधी से आज 5वें राउंड की पूछताछ करेगी ED, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने पांचवीं बार आज तलब किया है।
मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी अब तक उनसे करीब 40 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि राहुल गांधी से कथित तौर पर कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले कांग्रेस नेता ने यंग इंडियन द्वारा लिए गए किसी भी तरह के कर्ज की जानकारी होने से इनकार किया था। बताया जाता है कि उन्होंने ईडी को बताया था कि उन्हें वाईआई के आवास में प्रवेश की जानकारी नहीं थी।
National Herald Case : यंग इंडिया में 12 फीसदी हिस्सेदारी
राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा (दिवंगत) इस तरह के मामलों को देखते थे। वोरा की यंग इंडिया में 12 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि राहुल गांधी और उनकी मां और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की 76 फीसदी हिस्सेदारी थी।
एक सूत्र ने कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें वाई-एजेएल सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि इसे वोरा देखते थे।” सोनिया गांधी, जो कोविड संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए हाल ही सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं, उन्हें भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया गया है।