![Ankita Bhandari Case : अंकिता मर्डर केस में अब होगा आरोपियों का नार्को टेस्ट, पढ़ें | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-04-at-1.19.55-PM.jpeg)
Ankita Bhandari Case : अंकिता मर्डर केस में अब होगा आरोपियों का नार्को टेस्ट, पढ़ें | Nation One
Ankita Bhandari Case : उत्तराखंड वनंतरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मर्डर केस के सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। इसके लिए कोर्ट में अपील कर दी गई है। मंजूरी मिलते ही नार्को टेस्ट कराया जाएगा।
टेस्ट कराने के बाद ही अंकिता भंडारी हत्याकांड की चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। हत्या के आरोपियों ने 18 सितंबर को भंडारी को चिल्ला नहर में धकेल दिया था। अंकिता की लाश 24 सितंबर को मिली थी।
Ankita Bhandari Case : नार्को टेस्ट करवाने की मंजूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि वह तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूतों को पुख्ता करने और सख्त सजा दिलाना चाहती है। इसलिए तीनों का नार्को टेस्ट करवाने की मंजूरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की रिसॉर्ट मालिक और उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी।
Ankita Bhandari Case : सभी आरोपी गिरफ्तार
22 सितंबर को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस बल को मामला सौंपे जाने के 24 घंटे के भीतर रिसॉर्ट ओनर पुलकित आर्य समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आरोपी पुलकित, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विनोद आर्य का बेटा है। हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।
Also Read : Ankita Bhandari हत्याकांड में याचिकाकर्ता और उत्तराखंड सरकार आमने-सामने, पढ़ें पूरी खबर | Nation One