Jammu Kashmir में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद | Nation One
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस और सेना द्वारा कुपवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस अभियान में पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन, 77 राउंड, चार ग्रेनेड और 9.45 किलोग्राम हेरोइन चटकादी करनाह इलाके में गिरफ्तार आरोपी उमर अजीज के खुलासे पर बरामद हुई।
मालूम हो कि इससे पहले बीती रविवार शाम को राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। आतंकी हमले की केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने तीखी निंदा की।
Jammu Kashmir : आतंकवाद के खात्मे का संकल्प
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है।
राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन मकानों पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए जबकि कई घायल हो गए।
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है तथा केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है।
पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये और घायलों के लिए 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की मांग की है।
Jammu Kashmir : पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’ बताया है और संघ शासित प्रदेश से उनके तथा उनके समर्थकों के खात्मे की कसम ली है।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने भी हमले की निंदा की है। पार्टी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मैं डांगरी, राजौरी में आतंकवादी हमले की कटु निंदा करता हूं, जिसमें तीन (चार) लोग मारे गए हैं।’ नेशनल कांफ्रेंस ने भी हमले की तीखी निंदा की है।
Also Read : Jammu Kashmir : कश्मीरी पंडितों को धमकी भरा लेटर, लश्कर ने जारी की हिटलिस्ट | Nation One