Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल शहर में आए दिन पर्यटकों के अभद्र व्यवहार और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें बुधवार को पर्यटकों की अभद्रता का एक और मामला सामने आया है। जहां नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने गाइड से कॉलगर्ल की डिमांड की।
जब गाइड ने पर्यटकों को यह सब करने से टोका तो पर्यटकों ने गाइड के साथ अभद्रता की और इतना ही नहीं एक पर्यटक ने गाइड को थप्पड़ तक जड़ दिया। मामले का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने गाइड के साथ मिलकर पर्यटकों को कूट दिया।
इसे भी पढ़े – Kangana Ranaut: सलमान खान ने इस ट्रवीट के जरिए मिटा ली कंगना रनौत से सालों पुरानी तनातनी, ऐक्ट्रस हुई मुरीद | Nation One
हांलांकि पुलिस के आने से पहले दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और रातों-रात कमरा खाली करवा दिया गया। किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई।
Nainital: क्या था पूरा मामला
दरअसल नैनीताल के माल रोड स्थित एक होटल में पांच पर्यटक ठहरे हुए थे। बुधवार रात को होटल के गाइड से पर्यटक कॉलगर्ल की डिमांड करने लगे।
गाइड ने हद में रहने की चेतावनी दी तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी दौरान पर्यटकों ने अभद्रता करते हुए गाइड को थप्पड़ जड़ दिया।
इसे भी पढ़े – CM Yogi: सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम | Nation One
मामले की जानकारी जैसे ही होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने पर्यटकों को घेरकर पीट दिया। जिसके बाद पर्यटकों से रात में ही कमरा खाली करवा दिया गया।
सूचना मिलने पर तल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।