नैनीताल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोग घायल…

नैनीताल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोग घायल...

नैनीताल: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही इन हादसों ने ना जानें कितने लोगों की जान चली गई है। और ना जानें कितने लोग घायल हो गए है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले के भवाली कैंची धाम के पास आज सुबह करीब 3 बजे बोलेरो 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस भायनक हादसे में पर्यटक समेत 10 स्थानीय लोग घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

नैनीताल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोग घायल...

सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू टीम ने 108 की मदद से 10 घायलों को भवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। इनमें से 7 लोगों की स्थिति गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर भेजा गया है।