नैनीताल : लम्बें इंतजार के बाद काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नई ट्रेन ‘नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ आज से शुरू हो गई है। जिसका काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शुभारंभ किया गया।
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कांफ्रेंसिंग से और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करीब 12 बजे देहरादून के लिए रवाना कर दिया। आपकों बता दें नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का देहरादून तक का एसी चेयर कार का किराया 555 रुपये, नॉन एसी चेयर कार का 165 रुपये है। इस ट्रेन में वॉल्वो बस के टिकट की कीमत के मुकाबले आधी कीमत में देहरादून तक का एसी चेयर कार में सफर कर सकते हैं।
ज़रूर पढ़ें : रक्षाबंधन पर महिलाओं को उत्तराखंड सरकार ने दिया ये खास तोहफा…
वॉल्वो बस का टिकट 1200, एसी का 716 रुपये किराया है जबकि ट्रेन में 555 रुपये में एसी में दून पहुंच जाएंगे। यानी बस के मुकाबले आधा ही किराया लगेगा। वहीं, देर रात प्लेटफॉर्म नंबर एक, स्टेशन के बाहर रंगाई-पुताई, अतिथि गृह की मरम्मत जारी रही। देर रात तंबू लगाने और मंच बनाने का काम जारी था जिसके बाद इस ट्रेन कों आज रवाना किया गया।। सिर्फ आज के लिए इस ट्रेन का नंबर 02090\02089 रखा गया है। सोमवार से यह ट्रेन नियमित होगी।