भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं की हत्या पर नड्डा ने जताया शोक, कहा ‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे’ | Nation One

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादी हमले में भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत तीन नेताओं की हत्या की वारदात की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है।

जेपी नड्डा बोले -‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे’

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा – ‘जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएँगे। परिवारों के प्रति संवेदना।’

पीएम मोदी ने भी जताया था दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे ऊर्जावान युवा जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे। शोक की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में भाजपा नेताओं फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशिद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।