मसूरी:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे के बाद युवती को तड़पता छोड़ गए दोस्त…

मसूरी:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे के बाद युवती को तड़पता छोड़ गए दोस्त...

मसूरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। जाने उत्तराखंड को किसकी नजर लग गई है। आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ ही जाता है । उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही हादसे से ना जाने कितने लोगों की जाने चली गई है। ऐसा ही एक हादसा उस समय हुआ जब मसूरी के कंपनी गार्डन के पास एक कार खाई में गिर गई । जिसमें दो युवती सहित तीन लोग घायल हो गए है। बता दे कि दो युवतियों समेत तीन लोग मंसूरी में जन्मदिन मनाने के लिए आए थे। लेकिन उन्हे क्या पता था कि यह दिन उनके लिए काल के रूप में आएगा।

हादसे के बाद युवक और एक युवती खाई…

बता दे कि यह हादसा उस समय हुआ जब वह तीनों दोस्त कंपनी गार्डन रोड पर सुबह की सैर करने के लिए निकले थे। इसी दौरान अचानक तेज गति से एक कार उनके पीछे आई और पहाड़ी में टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी। जिसमें दो युवती सहित तीन लोग घायल हो गए है। उन्होंने आसपास के लोगों को एकत्र कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। कार में दो युवती और एक युवक थे। हादसे के बाद युवक और एक युवती खाई से निकले और अचानक गायब हो गए।

मसूरी:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे के बाद युवती को तड़पता छोड़ गए दोस्त...

युवती को तड़पता देख स्थीनीय लोगोें ने इसकी…

आपकोे बता दे कि इस हादसे के बाद एक युवक और युवती ने अपने साथ आई दूसरी युवती के साथ कुछ ऐसा किया जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई । इस हादसे के बाद चोटिल युवक और युवती गंभीर रूप से घायल अपनी तीसरी सहेली को तड़पता छोड़कर वहां से भाग निकले। एेस में उन्होने इंसानिय को शर्मसार करने वाली एक घटना को अंजाम दिया है। .युवती को तड़पता देख स्थीनीय लोगोें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकाल कर तुरंत सेंट मैरी अस्पताल पहुंचाया।

मसूरी:अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, हादसे के बाद युवती को तड़पता छोड़ गए दोस्त...

जिसके बाद हाई सेंटर में उनका इलाज…

बता दे कि इस दुर्घटना में युवती को दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया था। सेंट मैरी अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिसके बाद हाई सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। वही उनके दो साथियों का पता अभी तक नहीं चला है। एेसे में आप सोच ही सकते है तो जब एक दोस्त ही दूसर दोस्त के लिए दुश्मन बन जाए तो फिर क्या कहा जाए। कैसै किसी पर भरोसा किया जाए।