हत्या की बात खारिज,सुशांत की बहन ने किया ट्वीट, ‘हम जीतेंगे’ | Nation One
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स की रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालात में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या का मामला साबित होता है. रिपोर्ट के आने के बाद सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने एक ट्वीट करके अपना रिएक्शन दिया है, ‘हम जीतेंगे’.
आपको बता दें, 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके घर से बरामद हुआ था. आज सुशांत सिंह की मौत को 112 दिन हो चुके हैं. इस मामले में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट में भाई सुशांत की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हम जीतेंगे’. महज इन दो शब्दों में श्वेता ने यह साबित कर दिया है कि सुशांत के लिए न्याय दिलाने की जंग अभी जारी है और उन्हें न्याय व्यवस्था पर विश्वास है जबकि, बाकी यूजर्स में एम्स की रिपोर्ट को लेकर कुछ नाराजगी नजर आ रही है. ट्विटर पर #302ForSSRKillers ट्रेंड कर रहा है.
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1312267012467351553
एम्स की रिपोर्ट में सुसाइड की थ्योरी खारिज
एम्स की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या किए जाने की बात खारिज हो गई है. इससे पहले भी 29 सितंबर को सुशांत सिंह के विसरा की जांच रिपोर्ट सामने आई थी. उसमें भी सुशांत सिंह को जहर दिए जाने के दावे को खारिज कर गया था लेकिन, ये सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर सुशांत सिंह को खुदकुशी के लिए किसने उकसाया और ड्रग्स के जाल में किसने फंसाया ?
हालांकि, सुशांत सिंह की मौत को लेकर पिछले तीन महीने से जारी अलग-अलग थ्योरी पर अब विराम लग जाएगा. एम्स की रिपोर्ट ने सुशांत की मौत को लेकर फैलाई जा रही तमाम थ्योरी को खारिज कर दिया है. सुशांत की मौत के बाद से लगातार इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि सुशांत की हत्या की गई है,वो खुदकुशी नहीं कर सकते. आरोप यहां तक लगाए जा रहे थे कि सुशांत को जहर दिया गया था. इस बात की आशंका उस समय और बढ़ गई थी, जब सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर जहर देने का आरोप लगाया था, उसे भी एम्स की जांच रिपोर्ट में खारिज़ कर दिया गया था.