Chinese Model Murder : श्रद्धा हत्याकांड जैसे हुई चीन की मशहूर मॉडल की हत्या, फ्रिज में मिले टुकड़े | Nation One

Chinese Model Murder : हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड से पूरा देश दहल उठा था, ऐसे में अब इस तरह की क्रूरता से हत्या करने का मामला चीन से सामने आया है।

दरअसल यहां एक मशहूर मॉडल की हत्या हुई है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि चीन के इस मॉडल का नाम एबी चोई था। जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है।

Chinese Model Murder : हत्या के आरोप में पूर्व पति गिरफ्तार

बता दें कि इस मॉडल को जान से मारने के बाद बाकायदा उनके शव के टुकड़े किए गए। जी हां फ्रिज में पैर मिले जबकि शरीर के बाकी हिस्से पुलिस को अब भी नहीं मिले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ये मामला चीन के हांगकांग का है। इस मामले में पुलिस ने मॉडल चोई के पूर्व पति और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किए हैं। ऐसे में अब 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Chinese Model Murder : कई दिनों से लापता थी मॉडल

इस घटना की जांच करते हुए पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें वहां रखे सूप के बर्तनों में शरीर के अवशेष मिले हैं। पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि हांगकांग की मॉडल एबी चोई की हत्या के मामले में उनके पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगा है।

साथ ही उनकी पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने का आरोप है। अधिकारियों ने मॉडल के 28 साल के पूर्व पति को शनिवार को गिरफ्तार किया था। मॉडल कई दिनों से लापता थीं। किसी को नहीं पता था कि वह कहां गई है। ऐसे में अब उनके शव के टुकड़े पुलिस ने बरामद किए है।

Chinese Model Murder : परिवार के साथ वित्तीय विवाद

आपको बता दें कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को हांगकांग के ताई पो गांव से उनके शव के टुकड़े मि। ये फ्रिज गांव के ही एक मकान में रखा था।

पुलिस अधीक्षक एलन चुंग ने शनिवार को कहा कि इस मकान से दूसरे सामान भी बरामद किए गए हैं। इसमें मीट ग्राइंडर, आरी, रेनकोट, दस्ताने और मास्क शामिल हैं। जांच करने पर पता चला कि एबी चोई का अपने पूर्व पति और उसके परिवार के साथ वित्तीय विवाद चल रहा था।

Chinese Model Murder : पुलिस कर रही जांच

पुलिस को फ्रिज में एक महिला के कटे हुए पैर मिले थे। तब तक ये साफ नहीं था कि ये पैर चोई के ही हैं, या किसी और महिला के हैं, लेकिन जब तलाशी ली गई तो मकान से चोई का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और दूसरा सामान भी मिला।

इससे ये पुष्टि हो गई कि कटे हुए पैर उनके ही हैं। घटनास्थल से चोई का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिले हैं। पुलिस अभी इन हिस्सों की तलाश कर रही है।

Also Read : Shraddha Murder Case : आफताब को लेकर जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस, बॉडी के 10 टुकड़े बरामद | Nation One