मर्डर केस: कल्याणी की मौत के बाद अब उसकी आंखों से रोशन होगी किसी और की दुनिया…
ऋषिकेश: बीती बुधवार को तीर्थनगरी में एक दर्दनाक घटना घटी थी जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने वनखंडी निवासी कल्याणी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया था। आपको बता दे कि युवती की उम्र करीब 27 साल थी। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। उसके पिता आरएसएस की शाखा में, जबकि मां सुबह की सैर पर गई हुई थीं। इस बीच मकान की ऊपरी मंजिल में किराए पर रहने वाले रवि वहां पहुंचे। इसे देख युवक ने बरामदे के चैनल में भीतर से कुंडी लगा दी। रवि कल्याणी की मां को लेने के लिए बाहर दौड़ा। इस बीच युवक ने कल्याणी के गले पर व शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर दिया। फिर युवक ने अपने गले पर भी चाकू मार दिया। वह भी मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना पाकर कल्याणी के परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जाली काटकर किसी तरह लोग अंदर पहुंचे। जहां युवक-युवती खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे।
ज़रूर पढ़ें: उत्तराखंड: शादी से किया इंकार तो इस तरह प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…
पिता ने उठाया साहसिक कदम…
वहीं कल्याणी के पिता ने इन सभी गमों से ऊपर उठकर एक साहसिक कदम उठाते हुए अपनी बेटी की आंखों का दान किया है जिससे किसी और को नई जिंदगी मिल सकेगी। वहीं, लोग पिता की इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। पीड़िता के पिता ने सभी कागजात पर अपने हस्ताक्षर करते हुए AIIMS ऋषिकेश को अपनी बेटी का नेत्रदान किया है।
कई लोगों है जिनको है नेत्र की ज़रूरत…
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नेत्रदान को लेकर सभी तरह के दस्तावेज पूरा करने के बाद AIIMS में जमा करा दिया गया है। वहीं, AIIMS के डीन मनोज प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का नेत्रदान किया गया है। जो अब नेत्रहीन लोगों के काम आएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी AIIMS में कई मरीज मौजूद हैं, जिन्हें नेत्र की आवश्यकता है।
ज़रूर पढ़ें: उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…