मुंबई-गोवा क्रूज यात्रा आज से हुई शुरू, इस वेबसाइट पर करें टिकट बुक…
मुंबई: समुद्र के रास्ते अब मुंबई से गोवा जाना आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि क्रूज सेवा 24 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो रही है। आपातकाल में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 18 प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां राफ्ट की सुविधा मौजूद होगी। यह देश का पहला लग्जरी क्रूज शिप है।
क्रूज में डॉरमेटरी बुक कराने के लिए यात्रियों को 6 हजार रुपए चुकाने होंगे। 10 हजार रुपए का सबसे ज्यादा किराया कपल रूम के लिए है। पूरे क्रूज में 104 कमरों के साथ 8 अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। सबसे खास बात यह है कि क्रूज में अंदर-अंदर सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा है, ताकि कचरा समुद्र के पानी में न छोड़ा जा सके। इसमें 6 बार, 2 रेस्तरां, एक स्विमिंग पूल, डिस्को, स्टडी रूम और एक स्पा की सुविधा भी है। 70 क्रू मेंबर के साथ इस पर 400 यात्रियों के सवार होने की क्षमता है।
24 अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू
क्रूज का नाम 17वीं सदी के मराठा एडमिरल कन्होजी आंग्रीया के नाम पर रखा गया है। कन्होजी आंग्र ने कोंकण तटीय इलाके को यूरोपियों की दखल से बचाया था। कंपनी के मुताबिक, क्रूज अगले 30 साल तक सेवा देने में सक्षम है। 24 अक्टूबर से लोग www.angriyacruises.com पर टिकट बुक कर सकते हैं।