निर्भया मामले में आरोपी मुकेश की दया याचिका खारिज
दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंग रेप मामले ने पूरे देश को एक साथ खडा कर दिया था। कोर्ट में ये केस सालों साल चला। हाल ही में निर्भया के आरोपी चारों दोषियों को फांसी की सजा का ऐलान हुआ लेकिन कुछ वजहों से ये फांसी की सजा टल गई। फांसी की सजा में हो रही देरी के कारण देशभर में आक्रोश का माहौल है। निर्भया की मां ने भी अपनी बेटी को इंसाफ दिए जाने में हो रही देरी पर सरकार को लताड़ा है। मामले के चारों आरोपी विनय शर्मा, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और मुकेश सिंह को फांसी दिए जाने में हो रही देरी का कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत उनके पास बचे कानूनी विकल्प हैं, जिनके तहत वे सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आरोपी मुकेश के द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दिया गया है जिस कारण अब आरोपी मुकेश को फांसी की सजा होनी तय है। बता दें कि उक्त चारों आरोपियों को 1 फरवरी को फांसी होनी तय है। फांसी से कुछ दिन पहले एक अन्य आरोपी अक्षय भी अपनी दया याचिका को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन