मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को फूहड़ और वाहियात बताया | Nation One
मुम्बईः जिस द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए बड़े-बड़े स्टार और बड़ी हस्तियां बेताब रहती हैं, जाने माने अभिनेता मुकेश खन्ना के लिए वह फूहड़ता के सिवा और कुछ नहीं है, इसलिए उन्होंने शो में जाने से मना कर दिया.
आपको बता दें, द कपिल शर्मा शो में रविवार को बीआर चोपड़ा की पौराणिक सीरीज महाभारत के कई प्रमुख किरदारों को मेहमानों के रूप में देखा गया लेकिन, महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना उनमें शामिल नहीं थे. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनसे लगातार सवाल पूछ रहे थे. जिसपर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा लेकिन,बाद में डिलीट कर दिया.
मुकेश खन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा- ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं ? कोई कहता है कि उनको इन्वाइट नहीं किया गया. कोई कहता है कि उन्होंने खुद मना किया. ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है.ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता. ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया था.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा एक्टर जाता है. जाते होंगे लेकिन, मुकेश खन्ना नहीं जाएगा. यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं. मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा.
मुकेश खन्ना यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- कारण ये है कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है. परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है. जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है.घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़कर हंसते हैं.
मुकेश खन्ना ने इसके अलावा एक चौथा ट्वीट किया. जिसमें वो लिखते हैं- इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं, मुझे आज तक समझ नहीं आया. एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठाकर रखते हैं. उसका काम है हंसना. हंसी ना भी आए तो भी हंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते हैं. पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे. अब अर्चना बहन बैठती हैं. काम? सिर्फ हाहाहा करना. मुकेश खन्ना के सारे पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.