
MP : पर्यावरण सुरक्षा की अनदेखी, नगर पंचायत द्वारा कटवा दिए गए दर्जनों हरे भरे पेड़ | Nation One
“पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” यह बातें सुनने में तो अच्छी लगती हैं, पर जमीनी हकीकत कुछ और है। तो क्या सच में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के नारे के साथ सरकार काम कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखने में तो ऐसा नहीं लगता।
यह भी पढ़ें : एथलीट हिमा दास बनीं असम की DSP, बोलीं- जारी रहेगा एथलेटिक्स करियर
देश के ऐसे अधिकारी के द्वारा आने वाले समय को ना देखते हुए पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और शासन की योजनाओं पर पानी फेर रहे है। जबकि नगर परिषद के द्वारा शासन के पैसों का उपयोग कर जगह जगह दीवारों में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन देवेंद्र नगर के नगर परिषद सीएमओ ओपी दुबे के द्वारा हरे भरे पेड़ों को कटवा दिए गए हैं।
मामला पन्ना जिले के तहसील देवेंद्र नगर अंतर्गत सलेहा रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क का है। जहां पर नगर पंचायत सीएमओ ओपी दुबे के निर्देशन में दर्जनों हरे-भरे अशोक के पेड़ों को काट दिया गया है जबकि नियमानुसार हरे भरे पेड़ों को काटने के लिए अनुमति लेनी होती है जिसकी जरूरत भी नगर परिषद के सीएमओ ओ पी दुबे द्वारा नहीं समझी।
यह भी देखें : Lucknow: SP और इंस्पेक्टर ने DJ फ्लोर पर लगाए ठुमके, Video देख रह जाऐंगे हैरान
साथ ही इस संबंध में जब सीएमओ ओपी दुबे से बात करनी चाही गई तो उन्होंने तर्क हीन जवाब देते हुए कहा कि पेड़ों को केवल छटाई स्तर तक काटा गया है जबकि मौके पर 20-20 फीट लंबे पेड़ों को चार-चार फीट के डंठल में तब्दील कर दिया गया है।
एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण बचाने के लिए एक-एक पेड़ की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने से नहीं चूकती, वहीं दूसरी ओर देवेंद्र नगर सीएमओ सरकारी मंशा पर पानी पीते हुए बगैर किसी आधिकारिक अनुमति के दर्जनों पेड़ को काटकर सरकार की करोड़ों रुपए की हरे भरे पर्यावरण की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं।
पन्ना मध्यप्रदेश से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट