Brahmastra से Mouni Roy का दमदार Look देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, इस अंदाज में करण जौहर ने किया शेयर | Nation One
Brahmastra: आलिया औऱ रणवीर की फिल्म इन दिनों काफी सुर्खियों मे है। वैसे तो अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र फिल्म से सभी एक्ट्रर्स के किरदारों से पर्दा उठ ही चुका है। मौनी रॉय का भी फर्स्ट लुक मंगलवार को जारी कर दिया गया है।
इस लुक में एक्ट्रेस मौनी रॉय काफी खतरनाक सी नजर आ रही हैं। फैंस इस लुक को देखकर दंग रह गए।
बता दें कि प्रोड्यूसर करण जौहर ने मौनी रॉय का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उनके किरदार के बारे में थोड़ा बताया भी है।
करण जौहर ने Brahmastra में मौनी के किरदार के लिए कहा कुछ ऐसा
करण जौहर ने बताया कि मौनी ‘जुनून’ नाम से निगेटिव रोल में हैं। साथ ही मौनी ‘अंधेरे की रानी’ बनी हैं। जो ‘ब्रह्मास्त्र’ को पाने के पीछे पड़ी है।
मौनी रॉय का किरदार ‘जुनून’ ऐसा है जो खतरनाक होने के साथ ही बेहद दिलकश भी है, जो किसी को भी अपने वश में कर ले।
इसे भी पढ़े – Uttarkashi: जाम में फंसी रही एंबुलेंस, सड़क पर दिया दर्द में कराहती महिला ने बच्चे को जन्म | Nation One
मौनी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, “कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | मिलिए अंधेरों की रानी से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जुनून!” यहां देखें ब्रह्मास्त्र से एक्ट्रेस का पहला लुक,
जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी फिल्म है, जो कि 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी।
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ 9 सितम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। यह फिल्म हिंदी के अलावा चार और भाषाओ में रिलीज होगी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़।
कौन होंगे ब्रह्मास्त्र के किरदार
‘ब्रह्मास्त्र’ के मुख्य किरदारों में आलिया, ईशा के किरदार में हैं, रणबीर के किरदार का नाम शिवा है। अमिताभ बच्चन प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के किरदार में हैं।
वही नागाअर्जुन आर्कियोलॉजिस्ट अनीश वशिष्ठ के रोल में हैं और मौनी रॉय के कैरेक्टर का नाम दमयंती है।