मां ने नवजात को फेंका रेलवे ट्रैक में
अमृतसर ने एक मां ने अपने नवजात बच्चे को रेलवे ट्रेक में फेंक दिया। वाकया अमृतसर के एक रेलवे स्टेशन का है जहां एक निर्दयी मां ने अपने ही बच्चे को रेलवे ट्रेक के नीचे फेंक दिया। लेकिन वो कहते हैं ना कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय” । कई घंटों तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहने के बाद भी बच्चा बिल्कुल तंदुरुस्त है ।
आपको बता दें कि सुबह करीब 4 बजे अमृतसर के एक रेलवे ट्रैक में बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही वहां मौजूद कुली की नजर उस बच्चे पर पड़ी । उसने देखा कि नवजात शिशु रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है । ये मंजर देखकर उसने तुरन्त ही पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया । इस पूरे मामले पर जांच अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, बच्चे की मां के दोषी पाए जाने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट