![मुरादाबाद से नीट स्पेशल ट्रेन आई खाली, वापसी में गए 12 अभ्यर्थी | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/09/14_09_2020-traindoon_20746572.jpg)
मुरादाबाद से नीट स्पेशल ट्रेन आई खाली, वापसी में गए 12 अभ्यर्थी | Nation One
देहरादूनः रेलवे ने रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेन तो चलाई, मगर उसमें एक भी अभ्यर्थी नहीं था यानि ट्रेन पूरी खाली थी. प्रशासन ने अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की थी मगर, ट्रेन से एक भी अभ्यर्थी के न पहुंचने पर सारी व्यवस्था धरी रह गई. वहीं, शाम साढ़े सात बजे वापसी में भी सिर्फ 12 अभ्यर्थी ही ट्रेन से रवाना हुए.
देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ने नीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रविवार को मुरादाबाद से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. 13 कोच वाली यह ट्रेन सुबह सवा तीन बजे मुरादाबाद से देहरादून के लिए रवाना हुई. कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार और रायवाला होते हुए सुबह 8:40 बजे देहरादून पहुंची.
ट्रेन के पहुंचने के काफी देर बाद भी किसी कोच का दरवाजा नहीं खुला तो अधिकारी हैरत में पड़ गए. इसके बाद ट्रेन का निरीक्षण किया गया तो उसमें एक भी शख्स नहीं था. जानकारों की मानें तो जिन अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाई, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी. रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन का आदेश शनिवार रात ही जारी किया. अगर, रेलवे दो दिन पहले इस ट्रेन के संचालन की घोषणा कर देता तो जरूर अभ्यर्थी इस व्यवस्था का लाभ उठा पाते. हालांकि, अधिकांश अभ्यर्थी शनिवार रात ही अन्य साधनों से देहरादून पंहुच गए थे.