प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज अब एक बार फिर बदल सकता है। मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए हुए बताया है कि प्रदेश में रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मायावती का पीएम मोदी पर ट्टिटर वार, कहा- यूपी की जनता ने पीएम बनाया, लेकिन उन्हीं के साथ किया विश्वासघात

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन सोमवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके दौरान पारे में उछाल आ सकता है।