देशभर में मॉनसून की बरसात इस वर्ष 21 दिन पहले शुरू, पढ़े पूरी खबर | Nation One

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया है। देशभर में मॉनसून के आने की सामान्‍य तारीख 8 जुलाई है। इस वर्ष इससे 21 दिन पहले देशभर में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मॉनसून तेजी से आगे बढ़ा है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों, हरियाणा और पंजाब में आगे बढ़ा है। पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में व्‍यापक रूप से बरसात हुई है।

मॉनसून की दक्षिण और पूर्वी भारत में सामान्‍य गति रही है। पूर्वोत्‍तर में यह एक सप्‍ताह देरी से पहुंचा है, जबकि मध्‍य और उत्‍तर पश्चिम भारत में यह सात से 12 दिन पहले आया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक पूर्वोत्‍तर राज्‍यों और पूर्वी भारत में गरज के साथ बरसात जारी रहेगी। बिहार, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल और आठो पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में मध्‍यम स्‍तर की बरसात होगी। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्‍सों में भारी बरसात हो सकती है।