सिंगरौली में बंदरों ने मचाया कोहराम, वन विभाग बन रहा अनजान
सिंगरौली जिले के गड़हरा नौगई गांव में बंदरों के आतंक से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। गांव के लोगों की माने तो बंदरों के हमलें में अभी तक कई लोगों घायल हो चुके है। सिंगरौली में किसानों को जहां एक तरफ मौसम की मार ने परेशान करके रखा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बंदरों ने उनकी रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है।
थोड़ी बहुत लोगों ने अपनी फसल और सब्जियां लगाई हैं उन फसलों को बंदर नष्ट कर उनकी परेशानी और भी बढ़ा रहे हैं। सिंगरौली के गड़हरा नौगई गांव की बात करें तो वहां के लोग आजकल बंदरों के आतंक से पूरी तरह खौफजदा हैं। वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी अब तक बंदरो को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
स्थानीय समाजसेवी अनिल दुबे का कहना है कि बंदर इतने खुंखार हो गए है कि वे रास्ते में चलने वाले राहगीरों को भी नहीं छोड़ रहे। जिसके चलते लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के सामने घर में कैद होने की स्थिति आ गई है। बरहाल देखना ये होगा कि आखिर कब तक वन विभाग ग्रामीणों को बंदरो के आंतक से मुक्त कराता है।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट