Monkeypox: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती, ये राज्य अलर्ट पर | Nation One
Monkeypox: जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी लोगों के दिमाग से निकली ही नहीं कि दूसरी बीमारी मंकीपॉक्स अपने पैर पसारती नजर आ रही है।
हाल हा में राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध केस मिला है। इसके तहत मरीज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती है। मरीज की विदेश यात्रा का रिकॉड मिला है।
हालांकि अस्पताल में मंकीपॉक्स के एक और मरीज का इलाज चल रहा है।
इतनें हो गए है Monkeypox के मामले
बता दें इस नए मरीज के साथ भारत में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों की संख्या पांच हो गई।
दरअसल तीन लोग केरल में इस वायरस से संक्रमित मिले थे। और तेलंगाना में एक संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है। जिसका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 34 वर्षीय जो शख्स मंकीपॉक्स को लेकर भर्ती हुआ था, उसने विदेश की कोई यात्रा नहीं की थी लेकिन घरेलू यात्रा जरूर की थी। हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
वहीं तेलंगाना में मिले संदिग्ध मरीज की बात करें तो उसने कुवैत की यात्रा की थी। जिसके बाद 20 जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ शरीर पर चकत्ते पड़ गए थे। पुणे से उसके सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है। हालांकि, सभी राज्य अब अलर्ट पर हो गए है।