दलित नाबालिग से छेड़खानी, शिकायत करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या | Nation One
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति भी चलाया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
संगम नगरी प्रयागराज में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले एक दलित किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई। फिर विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार को घर में घुसकर मारा पीटा, जिसमें किशोरी की मां की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने अमन, तालिब और कौशल को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
मामला कहां से आया समाने
मऊआइमा थाना क्षेत्र के बुआपुर गांव का ये मामला है। यहां कुछ युवकों ने बुधवार को गांव की ही एक दलित किशोरी के साथ छेड़खानी कर दिया। दरअसल 17 वर्षीय दलित किशोरी एक छोटी बच्ची के साथ बकरी चराने खेत में गई थी। जहां पर उसे गांव के ही तीन दबंग युवकों ने दबोच लिया और कपड़े फाड़ कर जोर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की।
दबंगों से जान बचाकर घर पहुंची लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। लड़की की मां ने दबंग युवकों के घर जाकर उनकी करतूत बताई। इससे नाराज दबंगों ने बुधवार की देर रात लड़की के घर पर धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की।
मारपीट की इस घटना में लड़की की मां के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले बहरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम महिला की मौत हो गई।
उधर बेटी की आबरु बचाने लिए दबंग युवकों से भिड़ी दलित महिला की मौत से गांव में तनाव का माहौल है। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर आईजी केपी सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी पहुंचे। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद तीन आरोपी युवकों नामजद अमन, तालिब और कौशल को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने की भी तैयारी कर रही है।
अब तक तीन दबंगों की हुई गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी
एडीजी ने कहा गांव में स्थिति सामान्य है, किसी तरह से तनाव की कोई स्थिति नहीं है। उनके मुताबिक घटना में जो अन्य लोग शामिल थे, उनको भी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। एडीजी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और शासन की नीति के तहत जल्द ही मुआवजा भी दिलाया जाएगा।