मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को अमरोहा पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये रही वजह
अमरोहा: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार शुर्खियों में आ गई है। बता दें कि अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में हिरासत में ले लिया है। हसीन जहां बीती रात डिडौली थाना इलाके के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शामी के पैतृक आवास पर पहुंची थी जहां मोहम्मद शामी की मां और परिवार वालों से हसीन जहां की कहा सुनी हुई। बताया जा रहा है कि शामी की मां ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस हसीन जहां को अपने साथ महिला थाने ले आई और अब हसीन जहां को अमरोहा के जिला अस्पताल में पुलिस ने अपनी हिरासत में बैठा रखा है।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में ‘ओवरवर्क’ करने से 272 निर्वाचन कर्मचारियों की मौत, 1,878 से ज्यादा बीमार
हसीन जहां ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मद शामी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है। रात 12 बजे पुलिस उसे उसके पति के घर से उठा लाई और कुछ भी खाने पीने को नहीं दिया गया है। इस दौरान हसीं जहां ने मीडिया से मदद की गुहार भी लगाई। उन्होंने पूछा क्यों योगी सरकार नहीं देख रही? क्यों मोदी सरकार नहीं देख रही है? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मैं भी एक बेटी हूं। किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है। रात के 12:00 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर धक्के मार कर लाया गया है।