बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को मोदी-शाह ने किया नमन | Nation One

आजादी की लड़ाई के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और कई युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती है। इसी मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के स्वतंत्रता अभियान में उनके योगदान को सराहा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत देश की हस्तियों ने इस मौके पर आज इन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

बता दें कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को हुआ था, कम उम्र से ही उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेना शुरू कर दिया था। वहीं उन्होनें मराठी भाषा में पत्राचार निकाले और लोगों को जागरूक करने का काम किया, कई बार वह जेल भी गए और कई राष्ट्रद्रोह के आरोपों का सामना किया।

वहीं दूसरी ओर चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश में 23 जुलाई 1906 को हुआ, करीब 14 साल की उम्र में वो कई आंदोलनों से जुड़ गए। उसी वक्त जेल भी जाना पड़ा और उसके बाद अंग्रेजों को हमेशा ही चंद्रशेखर आजाद खटकते रहे। आजाद ने ठानी थी कि कोई अंग्रेज उन्हें कभी जिंदा नहीं पकड़ पाएगा और ऐसा ही हुआ।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट