इमेज की चिंता छोड़ टीका मुहैया कराने पर गौर करे मोदी सरकार : कांग्रेस | Nation One
कांग्रेस ने देश में टीकों की कमी होने के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अपनी इमेज की ङ्क्षचता छोड़ कर राज्यों को टीका उपलब्ध कराने और लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा सरकार द्वारा छिपाया नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है और इससे निपटने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि तेजी से टीकाकरण किया जाए और सभी को टीका लगाया जाए।’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार से अनुरोध है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण की तैयारी की जाए। राज्य सरकारों के पास टीके की उपलब्धता होनी चाहिए, सरकार को छवि की चिंता छोडऩी चाहिए क्योंकि यह समय लोगों की जान बचाने का है।’’
उन्होंने टीके की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘जो लोग खरीद सकते हैं उनके लिए बाजार में टीके की उपलब्धता होनी चाहिए और गरीबों को मुफ्त टीका लगना चाहिए।’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘आंकड़ों की बाजीगरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह लोगों के जीवन का सवाल है। मौत के आंकड़े नहीं छिपाना चाहिए।’’