उज्जैन : श्री महाकालेश्वर मंदिर में भवानीमंडी से दर्शन हेतु परिवारजन के साथ आई श्रद्धालु सुहानी जैन अपना मोबाइल परिसर में भूल गयी। मंदिर के सुरक्षा कर्मी रोहित श्रीवास्तव ने परिसर से प्राप्त ऊपरोक्त मोबाइल मन्दिर कंट्रोल रुम में जमा करवाया।
कंट्रोल रूम प्रभारी चन्द्रकांत सक्सेना ने तुरंत संपर्क कर आवशयक पहचान आदि कर उन्हें मोबाइल लौटाया। उक्त जानकारी आर. क़े. तिवारी, सहा. प्रशा अधिकारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन द्वारा दी गई।
रिपोर्ट : गोपाल आंजना