मुख्यमंत्री ठाकरे के घर के बाहर मनसे ने लगाए पोस्टर, जाने क्या कहा ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहार से जाने वाली सड़क पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर मराठी भाषा में है जिसमें लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिंदुस्तान से निकालना ही चाहिए। अगर ऐसी ही भूमिका मुख्यमंत्री जी की है तो उन्हें सबसे पहले अपने इलाके यानी बांद्रा स्तिथ घुसपैठियों का सफाया करना चाहिए।

पोस्टर लगाए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुलरूप से घुसपैठियों को भगाओ, यह नीति बालासाहेब की है। वह बेवजह श्रेय न लें। यह बालासाहेब ने पहले गी दृढ़ता के साथ व्यक्त किया है। यह नई नहीं है।