MMS Scandal : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस स्कैंडल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देर रात यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ क्योंकि आठ छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि एक छात्रा ने अपने ही हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाया और किसी शख्स को भेज दिया। उस शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद ही मामला सामने आया है। अब आरोपी छात्रा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बाकी छात्राएं उससे सच बताने के लिए कह रही हैं।
MMS Scandal : यहां पढ़े वीडियो की बातचीत
वीडियो में लड़कियां आरोपी छात्रा से पूछती हैं- इन सब ने देखा है आपको वीडियो बनाते हुए..। उस पर लड़की इनकार करती है कि उसे कुछ नहीं पता..। सभी लड़कियां दवाब देकर कहती हैं कि आपने दरवाजा क्यों बंद किया…या तो आप हमें सच बता दीजिए नहीं तो हमें पुलिस कंप्लेंट करनी पड़ेगी..अगर आप हमे सच बता दोगे तो ये बात यही खत्म हो जाएगी।
आपने वीडियो क्यों बनाई…। आपका नाम पुलिस के पास जाएगा…कोई फायदा नहीं…। इससे अच्छा आप खुद सच बता दो। आप खुद एक लड़की हो ..आपने ऐसा क्यों किया। आरोपी लड़की कहती है कि लड़के ने बोला था लेकिन वो कौन था…मुझे नहीं पता। सभी लड़किया पूछती हैं क्या किसी ने इस काम के लिए आप पर दबाव डाला है…।
अगर आप खुद सच बता देगी, तो आपका नाम सामने नहीं आएगा। आरोपी लड़की वीडियो में किसी लड़के की फोटो दिखाती है और बताती है कि यही वो शख्स है जिसके पास वो वीडियो भेजती थी। लड़किया पूछती हैं कि शख्स है कौन..। आरोपी लड़की कहती है कि उसे शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
MMS Scandal : लड़की ने बनाया सिर्फ अपना वीडियो – एसपी मोहाली
वीडियो में आरोपी लड़की बार-बार कह रही है कि जिस शख्स को उसने वीडियो भेजे, वो उसे नहीं जानती हैं। वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी में आठ छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश करने जैसी कोई चीज नहीं हुई है।
एसएसपी ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एपसी मोहाली का कहना है कि आरोपी छात्रा से पूछताछ की गई है और उसके पास सिर्फ खुद की वीडियो है और किसी की वीडियो नहीं है।